ChhattisgarhPoliticsRegion

अपने चहेते निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने एनएमडीसी ने निविदा के नियमों में किया बदलाव – मौर्य

Share


जगदलपुर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बुधवार को प्रेसवार्ता में एनएमडीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 300 करोड़ रुपए में सूपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को अपनी पसंदीदा कंपनी को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस एनएमडीसी के इस कुठाराघात की शिकायत पीएमओ तक करेगी और भविष्य में इसे लेकर बड़ी लड़ाई भी लड़ेगी। उन्होने कहा कि एनएमडीसी पर अपने चहेते को फायदा पहुंचाने नियमों में बदलाव कर अन्य दावेदारों के साथ अन्याय करने की बात कही है। जहां पूर्व में एनएमडीसी सूपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने की जगह को परिवर्तित कर चुका है और अब जब डिमरापाल में सूपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है तो उसके संचालन से भी पीछे हट चुकी है, वहीं सूपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को निजी हाथों में सौंप रही है। निविदा प्रक्रिया में ऐसे बदलाव किए हैं कि जिसके चलते दूसरी संस्थाएं स्वत: ही इस दौड़ से बाहर हो गई हैं। सुशील मौर्य ने एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से परिजनों के द्वारा मरीज को चारपाई पर लेटा कर मीलों सफर करने मजबूर ग्रामीणों के वायरल विडियो का हवाला देकर कहा है प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को एक कथावाचक के लिए शासकीय विमान परोसने से फुर्सत मिल गई हो तो बस्तर के मरीजों को एंबुलेंस दिलाने कार्य करना चाहिए जिस कार्य के लिए जनता ने उन्हें चुना है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनएमडीसी पर सीएसआर मद के लाभ से ग्राम पंचायतों को वंचित करने का आरोप लगाया है, उन्होंने एनएमडीसी से पूछा है कि दो वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान एनएमडीसी बराबर सीएसआर मद से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्य करता रहा है, परंतु आज उसे कौन रोक रहा है, जो वे बस्तर के ग्राम पंचायतों को उनके हक से दूर करने का कार्य कर रहे हैं, उन्होंने एनएमडीसी से तत्काल सीएसआर मद से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों हेतु राशी जारी करने की मांग रखी है। इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,महामंत्री अभिषेक नायडू, जाहिद हुसैन,यूंका अध्यक्ष निकेत राज झा,संतोष सेठिया,सुषमा सुता,ललिता राव आदि मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button