सरगुजा जिले में कुल उपभोक्ता 5 गुना और सिंचाई पंप 10 गुना बढ़े अधोसंरचना में भी कई गुना विकास

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत अंबिकापुर क्षेत्र में आने वाले सरगुजा जिले में विगत 25 वर्षों में बहुत तेजी से विद्युत अधोसंरचना का विकास हुआ है। वर्ष 2000 में सरगुजा जिले में बलरामपुर तथा सूरजपुर जिले शामिल थे जिसका भौगोलिक क्षेत्रफल 18025 .3 वर्ग किलोमीटर था। वर्ष 2012 जनवरी में दो नये जिले बना दिए गए जिसके कारण जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल घटकर 5,732 वर्ग किलोमीटर शेष रह गया। विद्युत प्रदाय की निरंतरता और विश्वसनीयता के कारण जिले में उपभोक्ताओं की संख्या 29,117 से बढ़कर 2,08,264 हो गई है। विद्युत कनेक्शन 33,913 से बढ़कर 1,71,977 एवं पम्प उपभोक्ताओं की संख्या 1166 से बढ़कर 10,818 हो गई। इस प्रकार 25 वर्षों में विद्युत उपभोक्ताओं में 510 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसके विद्युत आपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत अधोसंरचनाओं में विस्तार एवं मैदानी अमलों को तैयार किया है।
विगत 25 वर्षों में सरगुजा जिले में 132/33 केवी उपकेंद्रों की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो गई इसी प्रकार 33/11 केवी उपकेंद्रों की संख्या 5 से बढ़कर 35, पॉवर ट्रांसफार्मरों की संख्या 8 से बढ़कर 60 हो गई। वितरण ट्रांसफार्मरों की संख्या 772 से बढ़कर 6747 हो गई। उच्चदाब लाइनों की लंबाई 1,692 किलोमीटर से बढ़कर 5118.13 किलोमीटर हो गई तथा निम्नदाब लाईनों की लम्बाई 1308 से बढ़कर 8499 किमी हो गई। मजराटोला की संख्या 1,224 से बढ़कर 3,547 हो गई है, इस प्रकार सरगुजा जिले में विगत 25 वर्षों में तेजी से विद्युत विकास कार्यों से लाखों उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
सरगुजा जिले में कुल उपभोक्ता 5 गुना और सिंचाई पंप 10 गुना बढ़े जिसके लिए 3 जोन और 16 वितरण केन्दऊ का निर्माण कर कुल 3,91,059 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रदाय किया जा रहा एवं ग्रामों का विद्युतीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया।







