महाकाल मंदिर में नए साल पर 12 लाख श्रद्धालुओं का आगमन, विशेष व्यवस्थाएं लागू

नए वर्ष को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन स्थलों पर जहां भीड़ दिखाई दे रही है, वहीं धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखने को मिल रही है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति के अनुमान के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 12 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने नियमों में बदलाव किए हैं।
महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रोटोकॉल बंद कर दिया गया है और भस्म आरती दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था रखी गई है, ताकि सभी श्रद्धालु आरती में शामिल हो सकें। चार धाम मंदिर के पास पार्किंग और जूता स्टैंड भी बनाए गए हैं। श्रद्धालु शक्तिपथ होकर मानसरोवर गेट से प्रवेश करेंगे, जिकजेक व्यवस्था के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करेंगे और टनल के रास्ते बाहर निकलेंगे।
भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भीड़ की तस्वीरें देखकर चिंता हुई थी, लेकिन वास्तविकता में दर्शन सहज और व्यवस्थित तरीके से हुए।







