Madhya Pradesh

सीएम यादव का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व दौरा, टाइगर के साथ पर्यटन स्थल का अवलोकन

Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उमरिया दौरे पर पहुंचे और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इवनिंग सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें 4 से 5 बाघों के दीदार भी हुए। सीएम ने ताला स्थित जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र में बांधवगढ़ प्रबंधन के अधिकारियों से मुलाकात की और रिजर्व की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उमरिया का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों का प्रमुख स्थल माना जाता है और यही कारण है कि यह जगह हमेशा पर्यटकों से भरी रहती है। भारतीयों के अलावा विदेशी पर्यटक भी इसे देखने के लिए आते हैं। बुधवार को सीएम पाली स्थित मां बिरासनी के दर्शन करेंगे और वहां के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button