Madhya Pradesh

पीसी शर्मा ने मनरेगा और घर-घर शराब पर उठाए मुद्दे

Share

मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर सियासत लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का नाम बदलवाया है, जिसके कारण उनकी लोकसभा से एक साथ दो यात्राएं शुरू होंगी। पीसी शर्मा ने बताया कि मनरेगा योजना मजदूरों की मदद के लिए बनी थी और अब इसके नाम बदलने को लेकर इसका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार महात्मा गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा पीसी शर्मा ने इंदौर में गंदे पानी से हुई मौतों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जबलपुर में शराब से जान चली गई और अब मध्य प्रदेश में दूषित पानी के कारण लोग मर रहे हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर की यह स्थिति चिंता का विषय है। उन्होंने अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई न होने की आलोचना की।

पूर्व मंत्री ने न्यू ईयर पर घर-घर शराब पहुंचाने के लिए दिए जा रहे अस्थाई लाइसेंस पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि दूषित पानी के बाद अब दूषित शराब भी घर-घर पहुंचाई जा रही है। राजधानी भोपाल में 150 लाइसेंस और पूरे राज्य में 600 लोगों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिन्हें तत्काल रोकने की आवश्यकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button