Madhya Pradesh

मानव-वन्यजीव संघर्ष छिंदवाड़ा में बाघ ने किसान को मार डाला

Share

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर खमरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सुबह करीब 6 बजे किसान बलराम डेहरिया अपने खेत में मोटर चालू करने गया था, तभी वहां मौजूद बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आसपास के गांवों में भी भय फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के साथ क्षेत्र को घेराबंदी की गई। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। फॉरेस्ट अधिकारियों ने बताया कि बफर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ की नियमित मॉनिटरिंग की मांग कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button