Madhya Pradesh

पर्यटन स्थल अब टाइगर रिजर्व में, प्रवेश पर नए नियम लागू

Share

दमोह के संग्रामपुर स्थित सिंघौरगढ़, निदान बॉर्डर फॉल और भैंसा घाट जैसे पर्यटन स्थल अब रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आ गए हैं। इसके कारण यहां के नियम बदल दिए गए हैं, जिससे पर्यटक निराश होकर लौट रहे हैं। नए नियमों के अनुसार प्रवेश शुल्क 1500 रुपये कर दिया गया है और केवल फोर व्हीलर वाहन ही अनुमति प्राप्त हैं, जबकि टू-व्हीलर, बस, मिनी बस और पैदल आने पर रोक है। दमोह, जबलपुर और कटनी के लोग नए साल में पिकनिक और भ्रमण के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन इन बदलावों के कारण कई सैलानी वापस लौट गए। वनरक्षक शहजाद ने बताया कि टाइगर रिजर्व के नियम अब इस क्षेत्र में लागू होंगे और सभी से उनका पालन करने की अपील की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button