Chhattisgarh

10वीं–12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू

Share

कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएँ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएँ 20 फरवरी से प्रारंभ होने के कारण इस वर्ष प्रैक्टिकल परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय से लगभग 10 दिन पहले कराई जा रही हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा मंडल द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगी और इसमें सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। विद्यालय अपनी ओर से बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं कर सकते, ऐसा करने पर प्रैक्टिकल परीक्षा अमान्य मानी जाएगी, जबकि आंतरिक परीक्षक की नियुक्ति संस्था स्तर पर विषय शिक्षक के रूप में की जाएगी। मंडल के अधिकारी प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करेंगे, इसलिए परीक्षा को पूरी गंभीरता एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराना अनिवार्य होगा। प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु गत वर्षों की बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए विद्यार्थियों के प्रायोगिक अंक मंडल द्वारा मान्य नहीं किए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button