आर्सेलर मित्तल की क्षमता विस्तार की लोक सुनवाई किरंदुल में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू

दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल में आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एशिया की सबसे बड़ी स्लरी पाइप लाइन (लौह चूर्ण पाइप लाइन से परिवहन) बेनिफिसियेशन प्लांट स्थापित है, जिसमें रोजाना लाखों टर्न लौह चूर्ण का परिवहन किरंदुल से विशाखापत्तनम किया जाता है। मेसर्स आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ग्राम-किरंदुल,में स्थित बेनिफिसियेशन प्लांट ,क्षमता विस्तार के तहत् प्रस्तावित आयरन ओर बेनिफिसियेशन प्लांट क्षमता 8.0 मिलियन टन/वर्ष से 120 मिलियन टन / वर्ष, क्षेत्र -3 83 हेक्टेयर (98.43 एकड़) के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में लोक सुनवाई हेतु आवेदन किया गया था। उपरोक्त परियोजना की छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में लोक सुनवाई लोक सुनवाई मंगलवार,को सुबह 11 बजे, स्थान-बीआईओपी. सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल किरंदुल बस स्टैण्ड के पास जिला दंतेवाड़ा में प्रारंभ हुई। इस लोक सुनवाई की जगह को पूरी तरह से घेरे में लेकर टेंट से बंद कर दिया गया है । साथ ही पूरे लोक सुनवाई के लिए निर्धारित एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के ग्राउंड को पूरी तरह से पुलिस फोर्स से छावनी का रूप दे दिया गया है।






