ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी काे गंभीर हालत में आईसीयू में किया गया भर्ती

Share


जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी के दोनों हाथों की नसें कट गई हैं, जबकि गले पर भी चोट के गहरे निशान पाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आज मंगलवार सुबह करीब उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है । अस्पताल पहुंचने पर जब नर्सों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं। बघेल परिवार के नजदीकी सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार विधायक लखेश्वर की पत्नी कुछ समय ये डिप्रेशन में चल रही थी, पूरा मामला हमले का नही पारिवारिक ज्यादा लग रहा है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला आत्मघाती प्रयास है, या फिर किसी ने उन पर हमला किया है। पुलिस इस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है, कि कहीं यह पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछ-ताछ की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button