Madhya Pradesh
आदिवासी कल्याण पीएम जनमन अभियान से ऐतिहासिक लाभ

मध्य प्रदेश में जनजातीय कल्याण के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने बताया कि पहली बार सहारिया जनजातियों को पूरे राज्य में लाभ पहुंचाया गया है, जबकि पहले केवल 28 जिलों में ही यह सुविधा थी। पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख 83 हजार स्वीकृत आवासों में से 1 लाख 30 हजार से अधिक मकान पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1,835 किमी सड़क स्वीकृत हुई है, जिसमें से 237 किमी निर्माण पूरा हो चुका है। 125 बहुउद्देशीय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 49 भवन बन चुके हैं।







