Madhya Pradesh

सड़क निर्माण विवाद मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर सवाल

Share

नेशनल हाइवे 30 पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला अब सीधे प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल तक पहुँच गया है। मंत्री ने माना कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान कई बार अच्छे ठेकेदार मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ठेकेदार गड़बड़ भी कर देते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एडवांस पैसा मिलने के बावजूद कई जगह सड़कें पूरी नहीं बन पातीं। मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि दोषी ठेकेदार की पहचान कर दबाव बनाकर सड़क निर्माण पूरा करवाया जाए, लेकिन सवाल यह उठता है कि इतने समय तक घटिया निर्माण के बावजूद जिम्मेदारी किसकी तय होगी। सड़क की जर्जर हालत जनता के लिए परेशानी बनी हुई है, जबकि विभागीय निगरानी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button