Chhattisgarh

रायपुर में अरुण सिंह बोले—कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं, सिर्फ विरोध की राजनीति

Share

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह जनहित से जुड़े ‘जी-रामजी बिल’ का भी भ्रम फैलाकर विरोध कर रही है, जबकि इस बिल में निर्णय लेने का अधिकार पूरी तरह ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के पास है। अरुण सिंह ने मनरेगा में बड़े घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हर सकारात्मक पहल का विरोध करती रही है, इसलिए जनता उसे लगातार नकार रही है। उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्त नीति, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में निवेश और विकास तेज़ी से बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी को और भी झटके मिलेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button