पूर्व मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि कल

रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 31 दिसंबर को पुण्य तिथि नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व जिलाधीश कार्यालय के सामने नगर निगम उद्यान परिसर में रविशंकर शुक्ल के प्रतिमा की निगम द्वारा सफाई की गई।
नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि 31 दिसम्बर के पुष्पांजलि कार्यक्रम के पूर्व रायपुर जिलाधीश कार्यालय परिसर के सामने रायपुर नगर पालिक निगम के उद्यान परिसर में स्थित उनके प्रतिमा स्थल की सादर ससम्मान धुलाई और सफाई नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी और नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में जोन 4 के कर्मचारियों की टीम द्वारा की गयी।







