Madhya PradeshUncategorized

मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध और पैदल यात्रा की घोषणा

Share

केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB-G-RAM-G कर दिया है, जिससे कांग्रेस ने तीव्र विरोध जताया है। इस बदलाव के खिलाफ राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर जिले की किसी ग्राम पंचायत से 5 जनवरी से पैदल यात्रा निकालने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि यह कदम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का अपमान है और सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऐलान किया है कि मनरेगा बचाओ अभियान के तहत देशभर में रैलियां, जनसभाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि योजना के नाम बदलने के विरोध में व्यापक जनआंदोलन चलाया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button