Chhattisgarh

कोयला खदान विवाद ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की भूमिका

Share

तमनार कोयला खदान विवाद में तनाव भड़क गया, जब ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। रायगढ़ जिले के तमनार में कोल माइंस अलॉटमेंट को लेकर 14 गांव के करीब 10 हजार लोग जनसुनवाई के विरोध में धरने पर बैठे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल पावर कंपनी के कर्मचारियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर जनसुनवाई कराई। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जांच कराने की बात कही, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने जिला प्रशासन और पुलिस पर ग्रामीणों को डराकर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया। घटना में 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई और महिलाओं को भी प्रताड़ित किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने विकास और पर्यावरण के संतुलन पर ध्यान देने की बात कही। पूरे मामले की राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button