बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, बजरंग दल ने भारत से कार्रवाई की मांग की

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने भारत सरकार से तत्काल दखल देने की मांग की है। संगठन ने एसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की थी, उसी तरह बांग्लादेश में भी हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि भारत से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो वे पूरे भारत में आंदोलन करेंगे। इसके अलावा, संगठन ने जबलपुर में सराफा व्यापारियों के यहां काम कर रहे कारीगरों की भी जांच करने की मांग की, जिन पर बांग्लादेशी होने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने बताया कि इस दिशा में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।







