Chhattisgarh

केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की साझेदारी: स्वास्थ्य सुधारों में मिशन मोड कार्रवाई

Share

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बैठक में राज्यों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि “टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जाएगा तथा जनभागीदारी आधारित मॉडल से स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ किया जाएगा।” बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रणबीर शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। नड्डा ने दवा विनियमन को कड़ा करने, निदान सुविधाओं का विस्तार करने, टेलीमेडिसिन और रोगी-केंद्रित देखभाल को बढ़ावा देने तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने रक्तकोषों में सुरक्षा मानकों का पालन, नि:शुल्क औषधि एवं निदान योजनाओं का अधिकतम लाभ और खाद्य एवं औषधि परीक्षण क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button