Madhya Pradesh
नर्मदा पाइपलाइन में गंदगी से इंदौर में स्वास्थ्य संकट, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

इंदौर में दूषित पानी पीने से सैंकड़ों लोग बीमार हो गए, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हैं। सभी को दो निजी अस्पतालों और एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां नंदपाल नाम के शख्स और एक महिला की मौत हो गई। मरीजों को उल्टी, दस्त और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो रही हैं, जिनका कारण खराब पानी और खान-पान बताया जा रहा है। भागीरथपुरा और आसपास की कॉलोनियों के लोग पिछले 15 दिन से नर्मदा पाइपलाइन के दूषित पानी की शिकायत कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और स्वास्थ्य विभाग को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। नगर निगम अब क्षेत्र में पाइपलाइन की जांच कर रहा है।







