डॉ. आशुतोष गुप्ता की टीम ने छाती के दुर्लभ कैंसर का इलाज कर दिखाई विशेषज्ञता

पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के कैंसर सर्जरी विभाग ने एक दुर्लभ एवं जटिल छाती के कैंसर, मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर, का सफल ऑपरेशन कर 29 वर्षीय पुरुष मरीज की जान बचाई। मरीज छाती में गांठ, सांस लेने में तकलीफ और लगातार दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। पहले उनका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा था, जहां छह चक्र कीमोथेरेपी के बाद गांठ का आकार घटकर 4x3x4 सेंटीमीटर रह गया। इसके बाद उन्हें डॉ. आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में भेजा गया। लगभग 3-4 घंटे तक चली सर्जरी में गांठ को बाएं फेफड़े के एक हिस्से सहित हृदय के समीप स्थित संवेदनशील क्षेत्र से निकाला गया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. गुप्ता, डॉ. के.के. साहू, डॉ. किशन सोनी, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. सुश्रुत अग्रवाल, डॉ. समृद्ध, डॉ. लावण्या, डॉ. सोनम और डॉ. अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर आमतौर पर 20-40 वर्ष के पुरुषों में पाया जाता है और समय पर उपचार से पांच वर्षीय सर्वाइवल रेट 90 प्रतिशत से अधिक होता है। इस सफल ऑपरेशन ने न केवल मरीज और उनके परिजनों के लिए बल्कि पूरे चिकित्सालय और चिकित्सा महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय पेश किया।







