Chhattisgarh

डोंगरगढ़ में तेंदुए का हमला ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Share

डोंगरगढ़ थाना के मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोझरी में जंगल से नीम की पत्तियां लेने गए ग्रामीण केज़उ राम कंवर पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुए के पंजों से सिर पर गहरी चोट लगने के बाद परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह कोई पहली घटना नहीं है, क्योंकि डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोझरी, मोहारा और आसपास के जंगलों में शाम ढलते ही तेंदुए की मौजूदगी महसूस की जाती है और मवेशियों के शिकार की घटनाओं के बाद अब इंसानों पर हमला भी गंभीर चेतावनी है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, जंगल में भोजन की कमी, मानव गतिविधियों का बढ़ना और अवैध आवाजाही तेंदुओं को आबादी की ओर खींच रही है। घटना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, निगरानी बढ़ाने, ट्रैप कैमरे लगाने और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि तेंदुए की गतिविधि पूरी तरह नियंत्रित होने तक जंगल में जाने पर प्रतिबंध और रात्रि गश्त अनिवार्य की जाए। यह घटना डोंगरगढ़ क्षेत्र में मानव और वन्यजीव के बीच बढ़ते असंतुलन की गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button