Madhya Pradesh
महिला ने छीन लिया बिजली का तार, विद्युत टीम विवाद के बाद खाली हाथ लौटी

सीहोर जिले के इछावर में विद्युत वितरण कंपनी और एक महिला उपभोक्ता के बीच विवाद सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला अहमदपुर क्षेत्र का है, जहां कंपनी के अधिकारी बकाया बिल वसूलने और विद्युत चोरी पकड़ने के लिए गए थे। अधिकारियों ने महिला से 2 लाख रुपए बकाया होने की बात कही और किसी योजना के तहत छूट का हवाला देकर एक लाख रुपए जमा करने को कहा। इसी दौरान खंभे से लेकर महिला के खेत और घर तक लगे बिजली के तार कंपनी के कर्मचारियों ने निकाल लिए। महिला और उसकी बेटी ने बिजली का तार छीन लिया और अपने कब्जे में ले लिया। काफी देर तक वाद-विवाद चलता रहा, और अंततः कंपनी की टीम बिना तार जब्त किए खाली हाथ लौट गई। मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे हैं।







