कटारे फार्म हाउस के पास महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कटारे फार्म हाउस के पास झाड़ियों में एक महिला का निर्वस्त्र और खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था और हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर गोला का मंदिर थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मृतिका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है। SSP धर्मवीर सिंह यादव और ASP अनु बेनीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करने के निर्देश दिए। डॉग स्क्वायड ने महिला के कपड़ों को सूंघकर आरोपियों के संभावित मार्ग की पहचान की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।







