रायपुर के सुरेश ने रचा इतिहास, 1200 किमी साइकिलिंग 79 घंटे में पूरी की

रायपुर। रैंडोन्यूर्स द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित LRM 1200 साइकिलिंग इवेंट में रायपुर के साइकिलिस्ट और एनआईटी रायपुर में कार्यरत सुरेश दुआ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1200 किलोमीटर की दूरी 90 घंटे की निर्धारित समय-सीमा से पहले मात्र 78 घंटे 58 मिनट में पूरी कर ली। इस कठिन इवेंट में वे अकेले प्रतिभागी रहे। उन्होंने पहले दिन रायपुर से देवरी (महाराष्ट्र) तक 350 किलोमीटर, दूसरे दिन रायपुर से सोहेला (ओड़िशा) तक 380 किलोमीटर, तीसरे दिन रायपुर से कांकेर तक 300 किलोमीटर और चौथे दिन रायपुर से गरियाबंद तक 170 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की। उल्लेखनीय है कि सुरेश दुआ वर्ष 2025 में अब तक चार बार सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब हासिल कर चुके हैं, जिनमें एक खिताब उन्होंने छह दिनों में पूरा किया था। इसी वर्ष जुलाई में वे लेह से उमलिंगला—दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास—तक साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं। वर्ष 2025 में उन्होंने कुल 16,728 किलोमीटर और अब तक कुल 85,241 किलोमीटर की साइकिलिंग कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।







