ChhattisgarhRegion

वायदा बाजार से सोना एवं चांदी को पृथक किए जाने बाबत मालू ने पीएमओ को लिखा पत्र

Share

रायपुर। वायदा बाजार से सोना एवं चांदी को पृथक किए जाने बाबत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने पीएमओ को भेजते हुए निवेदन किया है कि क्यों इसे अलग किया जाना आज की स्थिति में जरूरी हो गया है। व्यापारिक ही नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी यह जरूरी हो गया है। इससे सट्टेबाजी को इस कदर बढ़ावा मिल रहा है कि वास्तविक व वायदा बाजार में काफी अंतर आ रहा है जिससे मनी लांड्रिंग का खतरा भी बढऩे लगा है।।
श्री मालू ने पत्र में उल्लेखित किया है कि केन्द्र सरकार की ओर से वायदा बाजार में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को लेनदेन करने की अनुमति दी गई है वर्तमान में यदि मानवीय दृष्टिकोण से देखें तो इसमें फिजिकल लेनदेन के बजाय केवल सट्टेबाजी ही ज्यादा होती है जिसमें आम व्यापारी को अत्यधिक नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस परेशानी के चलते कई परिवार एवं कई व्यवसायी जो सराफा से संबंधित है बर्बादी के कगार पर आ गए हैं या भावों में उतार-चढ़ाव के चलते अत्यधिक तनाव एवं अवसाद में जी रहे हैं इससे परिवार असंतुलित एवं जीवन जीने में असमर्थ महसूस कर रहा है। यहां तक कि कई तो पारिवारिक सट्टेबाजी के कारण आत्महत्या की स्थिति में पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो ग्रुप इसका संचालन कर रहे हैं उन्होंने फिजिकल बाजार को अपने नियंत्रण में ले रखा है और इसी के आधार पर फिजिकल बाजार में लेनदेन होते हैं इस प्रकार वास्तविक बाजार एवं वायदा बाजार में काफी अंतर हो रहा है या बढ़ता जा रहा है,समानांतर सौदे होने से कच्चे लेनदेन के कारण धनशोधन ( मनी लॉंड्रिग ) के खतरे भी बढऩे लगे हैं।
अत: निवेदन है कि वायदा बाजार से सोने और चांदी को बाहर कर दिया जाए इससे सरकार एवं व्यापारी आम जनता को काफी राहत मिलेगी । इससे जुड़े असंख्य लोग आपके सदैव आभारी रहेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button