Chhattisgarh
दुर्गा नगर बस्तीवासियों का नगर निगम के सामने प्रदर्शन

राजधानी रायपुर के दुर्गा नगर के करीब 120 परिवारों को शहर से बाहर पिरदा में विस्थापित करने के प्रस्ताव का EWS परिवार संघ और झुग्गी बस्ती वासियों ने कड़ा विरोध किया है। विरोध में बस्तीवासियों ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर महापौर के नाम जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को ज्ञापन सौंपा और दुर्गा नगर में ही पुनर्वास की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 60–70 वर्षों से यहां रह रहे हैं और पिरदा में न तो बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं और न ही रोजगार के अवसर, जिससे उनकी आजीविका, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रभावित होगा। उन्होंने जलविहार कॉलोनी की तर्ज पर मौजूदा स्थान पर ही पक्के आवास देने की मांग की और कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।







