मुकेश नायक ने फिर संभाला कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष का पद

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक अचानक प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जिससे हलचल तेज हो गई। दरअसल, दो दिन पहले मुकेश नायक ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया। मुकेश नायक ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया था ताकि नए लोगों को मौका मिल सके और पुराने लोग स्थान छोड़ दें।
मुकेश नायक ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की बातें सामने आने लगीं और विवादों से इसे जोड़ा जा रहा था, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा था। इसी कारण प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें पद पर बने रहने का आग्रह किया। इसके बाद मुकेश नायक फिर से अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने कहा कि पार्टी जीतू पटवारी के नेतृत्व में विपक्ष की बेहतर भूमिका निभा रही है और उनके इस्तीफे से कोई असहज स्थिति बड़े नेताओं के लिए बनना ठीक नहीं था।







