ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे 6 करोड़ के गाजे के साथ दो गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। ट्रक में भरकर ओडिशा से राजस्थान ले जा रहे 6 करोड़ के गाजे के साथ बसंतपुर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की देर रात सरहदी इलाके में घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक आरजे 32 जीई 0960 को रोका और तलाशी के दौरान ट्रक में भरे नारियल भूसी के नीचे 40 पैकेट गांजा बरामद हुआ जिसका वजन 1198.460 किलोग्राम और अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 99 लाख रुपये आंकी गई। वहीं तस्करी में प्रयुक्त ट्रक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई। बसंतपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रहने वाले अमरीश कुमार (23 साल) और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 228/2025, धारा 20(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर सोमवर को जेल भेज दिया।







