Madhya Pradesh

नारायण सिंह कुशवाह ने पेश किया रोडमैप 2047, पेंशन और कृषि योजनाओं पर फोकस

Share

मध्य प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण और सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने विभाग की उपलब्धियां और आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए रोडमैप पेश किया। उन्होंने बताया कि नए बजट में निराश्रितों की पेंशन बढ़ाई जाएगी और इसके लिए प्रस्ताव वित्त विभाग में पेंडिंग है। मंत्री ने उद्यानिकी क्षेत्र को 50 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य बताया और 50 फसलों को जीआई टैग देने की योजना भी साझा की। संरक्षित खेती घटक के अंतर्गत 0.19 लाख हेक्टेयर को बढ़ाकर 0.53 लाख हेक्टेयर करने और भंडारण क्षमता को 50 लाख मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

नारायण सिंह कुशवाह ने यह भी बताया कि ड्रिप- स्प्रिंक्लर तकनीक के अंतर्गत 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 54 लाख 21 हजार 864 लोगों को विधवा, दिव्यांग और वृद्ध पेंशन मिल रही है, जिसके लिए हर महीने 325 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मंत्री ने आगे बताया कि अगले साल मध्य प्रदेश में कम से कम 11 और अधिकतम 200 सामूहिक विवाह होंगे और 12 शहरों को भिक्षा मुक्त बनाने की प्रक्रिया जारी है। इंदौर की तरह भोपाल को भी भिक्षा मुक्त करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा अगले हफ्ते राज्य में ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button