Madhya Pradesh

हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदेश के 10 संभागों में एक साथ पुतला दहन

Share

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जन नायक कर्पूरी सर्व समाज रजी संगठन ने प्रदेश के 10 संभागों में एक साथ बांग्लादेश का पुतला दहन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सेन और जिला अध्यक्ष कार्तिक त्रिवेदी ने बताया कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बहुसंख्यक समाज लगातार अत्याचार कर रहा है। युवाओं को मारा जा रहा है, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ शर्मनाक कृत्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर संगठन ने युवाओं के साथ गणपति मैदान में पुतला दहन किया और इसे विभिन्न क्षेत्रों में घुमाकर लोगों में धर्म और समाज के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। ज्ञापन में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने और जो लोग भारत में आना चाहते हैं उन्हें यहां बसाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button