Madhya Pradesh
सीएम कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक वांटेड निकला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना के बीटीआई ग्राउंड में सीएम डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हंगामा किया। युवक ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि उसके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। उसे सभा स्थल से सुरक्षा और पुलिस द्वारा बाहर ले जाया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान पता लगाया कि हंगामा करने वाले युवक का नाम अरुणेश कुशवाहा (22) है और वह नागौद विधानसभा के जसो थाना क्षेत्र के उमरिहा गांव का निवासी है। इसके अलावा उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह चाकू की नोक पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।







