Madhya Pradesh
सीएम मोहन यादव ने महापौर को कहा ‘गुरु’ सांसद ने बताया ‘महागुरु’

मध्यप्रदेश के सतना में सीएम डॉ. मोहन यादव के भाषण का मजेदार पल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। भाषण के दौरान उन्होंने महापौर योगेश ताम्रकार की चुटकी लेते हुए उन्हें “गुरु” कहा, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बन गया। इसी दौरान मंच पर मौजूद सांसद गणेश सिंह ने दो कदम आगे बढ़कर महापौर को “महागुरु” बता दिया, जिस पर सीएम ने भी उनकी बात दोहराते हुए कहा कि महापौर जी वास्तव में महागुरु हैं। इस दौरान सीएम ने महापौर के नेतृत्व में नगर निगम और 8 करोड़ लागत वाले धवारी क्रिकेट स्टेडियम के डे-नाइट क्रिकेट उद्घाटन की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। भाषण का यह मजेदार और हल्का-फुल्का पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।







