दिनदहाड़े सड़क पर हड़कंप, पार्किंग विवाद में युवकों का मारपीट

शहर के बीचों-बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब युवकों के दो गुटों में मामूली से पार्किंग विवाद हिंसक रूप ले लिया। शहडोल-बुढार मार्ग पर स्थित चाय सुट्टा बार और मुफ्ती शोरूम के पास बाइक पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते जमकर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर हड़कंप मच गया और यातायात प्रभावित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रियता दिखाते हुए युवकों की पहचान करना शुरू कर दिया है और मारपीट तथा शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।







