Chhattisgarh

‘Echoes of Life’ प्रदर्शनी में दिखे जीवन और प्रकृति के रंग

Share

रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की आर्ट गैलरी में इन दिनों ‘Echoes of Life’ नामक एक विशेष फोटोग्राफी प्रदर्शनी लोगों का ध्यान खींच रही है। इस प्रदर्शनी में जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती तस्वीरें, प्रकृति आधारित फोटोग्राफ और अलग-अलग लोकेशन की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, जो दर्शकों को सोचने और महसूस करने पर मजबूर करती हैं। इसका आयोजन एडवोकेट वृतांत गर्ग ने किया है, जो बताते हैं कि फोटोग्राफी महंगे कैमरों पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करती है कि फोटोग्राफर दुनिया को कैसे देखता है और क्या दिखाना चाहता है। ‘Echoes of Life’ उनकी पहली फोटो प्रदर्शनी है और कला प्रेमियों और फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों के लिए यह एक खास अनुभव साबित हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button