ChhattisgarhCrimeRegion

वन विभाग के उडऩदस्ता ने अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे दो ट्रकों को किया जब्त

Share


कांकेर। जिले के वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को ग्राम कुलगांव के पास जांच के दौरान दो ट्रकों को जब्त किया गया। इन ट्रकों में बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में वनोपज का परिवहन किया जा रहा था। पहले मामले में, वाहन क्रमांक सीजी 4-पीबी-1305 टाटा 1512 को रोका गया।
चालक बीरू मंडावी निवासी ग्राम दमकसा ने बताया कि उसने ग्राम कोरगांव निवासी मनराखन के माध्यम से वाहन मालिक तौसिफ मेमन के कहने पर आम की लकड़ी लोड की थी। यह खेप कोरगांव से उतई (दुर्ग) ले जाई जा रही थी। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक उडऩदस्ता प्रभारी धनलाल साहू और उनकी टीम ने जब वैध दस्तावेज मांगे, तो चालक कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वाहन और अवैध लकड़ी को जब्त कर सिंगारभाट डिपो लाया गया।
दूसरी कार्रवाई में वाहन क्रमांक सीजी -17- 6664 टाटा 1516 को पकड़ा गया। चालक सेवक दास सोभिया उम्र 19 वर्ष, निवासी बड़ेराजपुर ने बयान दिया कि वह ग्राम मिरमिंडा से आम, जामुन और महानीम की मिश्रित लकड़ी भरकर उतई (दुर्ग) जा रहा था। चालक के अनुसार, यह लकड़ी केशलकाल निवासी सोहेल खान की थी, जिसने परिवहन के लिए कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे। इस वाहन को भी जब्त कर लिया गया। उडऩदस्ता दल ने दोनों वाहनों को जब्त कर जब्तीनामा तैयार किया। जब्त लकड़ी का धर्मकांटा पर वजन कराने के पश्चात उसे सिंगारभाट वन काष्ठागार (डिपो) में खाली कराया गया है। वन विभाग ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button