Chhattisgarh
प्रेम संबंध के शक में युवक की नृशंस हत्या, हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में प्रेम संबंध के शक में ललित कुमार धीवर की नृशंस हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ललित के सिर पर लोहे की रॉड और लकड़ी के बत्ते से वार कर उसे मार डाला और शव को आंशिक रूप से जलाया। आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत हिस्ट्रीशीटर है, जबकि अर्जुन ध्रुव ने अपनी बहन और मृतक के प्रेम संबंध के शक में हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान जब्त कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।







