Chhattisgarh
जिला अस्पताल में नशे में हंगामा, महिला डॉक्टरों से मारपीट

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में शनिवार रात सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों के साथ पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल किया। परिजनों और उनके साथ आई भीड़ ने ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की, साथ ही इमरजेंसी वार्ड में हंगामा और नारेबाजी भी की। घटना के बाद महिला डॉक्टरों में भय का माहौल है और उन्होंने काम करने से मना कर दिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।







