Chhattisgarh

गृह मंत्री ने अलसुबह की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जताई सरकार की प्रतिक्रिया

Share

मध्य प्रदेश में अलसुबह की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि पुलिस जांच में सभी को सहयोग करना चाहिए, चाहे मामला किसी के लिए भी हो। उन्होंने कहा कि यदि एसआईआर से संबंधित मामले में कोई घुसपैठ करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और ऐसे लोगों को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। वहीं, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने कहा कि मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही उन्होंने गार्ड ऑफ़ ऑनर की प्रथा को बंद करने पर भी टिप्पणी की और कहा कि जनता के साथ सरकार का काम करना अधिक महत्वपूर्ण है, जबकि इस तरह की परंपरा की अब आवश्यकता नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button