Madhya Pradesh
मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस्तीफा देकर नए नेताओं को मौका दिया

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि नए लोगों को आगे आने का मौका देने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। मुकेश नायक ने बताया कि उनका दो साल का कार्यकाल पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा हुआ। इस इस्तीफे से पहले, 23 दिसंबर को टैलेंट हंट से जुड़ा उनका आदेश मध्य प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने निरस्त कर दिया था। इस घटनाक्रम ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह और विवाद की ओर इशारा किया है।







