लोकसभा चुनाव: बीजेपी अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात तक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक की।
पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर गुरुवार रात को 10:45 बजे के लगभग केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई, जो आधी रात के बाद तक यानी शुक्रवार को सुबह 3:15 बजे तक चली।पार्टी मुख्यालय में लगभग साढ़े चार घंटे तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा और केरल सहित अन्य कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सीट वाइज विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बताया जा रहा है कि पार्टी आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में चली केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सर्बानंद सोनोवाल, सत्यनारायण जटिया और वनथी श्रीनिवासन सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।