Chhattisgarh
हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 77 मैचों में जीत हासिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने 26 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर अब महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं, और उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कौर ने अब तक 130 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 77 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान एमएस धोनी जैसी खास पहचान दिलाई है, जिन्होंने पुरुषों की टी20 क्रिकेट में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया था।







