Madhya Pradesh

चलती हुई मर्सिडीज में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

Share

मध्य प्रदेश के मैहर के नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती मर्सिडीज कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कार में नागपुर से मां शारदा के दर्शन के लिए आए एक परिवार के चार सदस्य सवार थे। चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह धू-धू कर जलने लगी, जिससे हाईवे पर लंबी कतार लग गई। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की लग्जरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, हालांकि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button