Madhya Pradesh
बीजेपी नेता पर आरोप, मुरैना में कार दुर्घटना में 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

मुरैना जिले के पोरसा थाना इलाके में एक गंभीर हादसा सामने आया, जिसमें बीजेपी नेता की कार ने 5 लोगों को कुचला। सभी लोग घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे, तभी यह घटना हुई। घायलों में से 2 की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। घटना के दौरान कार चालक खुद बीजेपी नेता था, जिसे भीड़ ने पकड़ कर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले किया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने नेता को थाने से भगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।







