Chhattisgarh
दो जगह लगी आग, रायपुर में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा पर उठे सवाल

न्यायधानी में आग की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की शाम व्यापार विहार स्थित नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसी बीच, रात में लिंक रोड से सीएमडी कॉलेज चौक के पास स्थित जैन प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में संचालित एक क्लीनिक में भी अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। दमकल और पुलिस की टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाया। लगातार दो स्थानों पर आग की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।







