खुले दूध को बदनाम करने के मामले में डेयरी मैनेजरों ने मांगी सार्वजनिक माफी

चेतावनी के एक दिन बाद ही डेयरी कंपनी से जुड़े दूध डेयरी के मैनेजरों ने खुले दूध का व्यवसाय करने वाले छोटे किसानों और व्यापारियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली, जिसके बाद सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग और आंदोलन की घोषणा वापस ले ली। जिला पंचायत रायपुर के उपाध्यक्ष संदीप यदु के अनुसार, यादव समाज ने रायपुर, भाटापारा-बलौदाबाजार सहित कई जिलों में ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि डेयरी कंपनी ने अपने दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए खुले दूध को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताने वाले पाम्पलेट बांटे थे। समाज ने दो दिन के भीतर सार्वजनिक माफी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद गुरुवार शाम भाटापारा में डेयरी मैनेजर मिश्रा, कश्यप और द्रोन ने सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित समाज के लोगों के साथ बैठक कर पाम्पलेट वितरण को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य नकली पनीर की बिक्री रोकना था, जबकि खुला दूध का उल्लेख पाम्पलेट में गलती से हो गया था।







