ChhattisgarhRegion

नक्सलियों द्वारा लगाये गये 25 किलो वजनी के दो आईईडी बरामद

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ की 214वीं वाहिनी की टीम एफओबी कांडलापर्ती-2 से क्षेत्र में गश्त एवं सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। सुरक्षाबलों द्वारा एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के दौरान 20 किलोग्राम एवं 5 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इसके अतिरिक्त, काले तिरपाल में लिपटे एक कंटेनर से 110 नग सुतली बम (पटाखा) भी जब्त किए गए। बरामद किए गए दोनों आईईडी को बीडीडी टीम द्वारा मौके पर ही सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button