ChhattisgarhRegion

निजी क्षेत्र में 70 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प 30 दिसंबर को

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में निजी नियोजक द्वारा 70 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण (कोपा के अलावा) हैं, वे इस कैम्प में भाग ले सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नियोजक मेसर्स वेदांता स्कील स्कूल लर्नेट स्कील लिमिटेड बॉल्को हॉस्पिटल, अम्बेडकर भवन सेक्टर 5 बॉल्को नगर, कोरबा द्वारा सोलर इंस्टॉलर के 10 पद, हॉटल मैनेजमेंट के 10, वेल्डर के 10 पद एवं स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड, अभिलाषा परिसर, बिलासपुर द्वारा क्रेडिट असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय टीकरकला में तीरथराम मरकाम, मोबाइल नंबर +91-9754094200 एवं सुरेश बेहरा, मोबाइल नंबर +91-7389504991पर संपर्क कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button