ChhattisgarhPoliticsRegion

धर्मांतरण रोकने विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर संभव प्रयास – छाबरिया

Share


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। इसाई मिशनरी के द्वारा चलाए जाने वाले धर्मांतरण से अनेकों वर्षों से प्रभावित जीपीएम जिले के विकासखंड पेण्ड्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमदम स्थित मातिन दाई मंदिर परिसर में 25 दिसम्बर, गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने सनातन परंपरा के अनुरूप तुलसी पूजन का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक चेतना के साथ किया। आयोजन की शुरुआत अतिथियों ने माता तुलसी और माता मातिन दाई की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। ग्राम की मातृशक्ति, सनातन धर्म प्रेमी बहन-भाई एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से तुलसी माता का पूजन-अर्चन कर उनके महत्व को आत्मसात किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में इसाई मिशनरी द्वरा धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने सभी को एकजुटता के साथ संगठित होकर धर्मांतरण को रोकने की अपील करते हुए धर्मांतरण रोकने के लिए उनके संगठन के द्वारा हर संभव प्रयास और हर संभव मदद करने का वचन दिया।
कार्यक्रम में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने तुलसी की विशेषता और महत्व बताते हुए सभी जन समुदाय को तुलसी पूजन करने का आग्रह करते हुए कहा कि, तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और परिवारिक संस्कारों की प्रतीक हैं। घर-घर तुलसी पूजन से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ी को धर्म, प्रकृति और राष्ट्र से जोडऩे का माध्यम भी है।
पूजन के दौरान मातृशक्तियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया तथा यह संकल्प लिया कि प्रत्येक परिवार अपने घर में तुलसी रोपण व नियमित पूजन करेगा। कार्यक्रम में नशा मुक्ति, स्वदेशी अपनाने एवं राष्ट्रहित जैसे विषयों पर भी संदेश दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button