Madhya Pradesh
जबलपुर: ओबीसी, एसटी, एससी के लिए महासम्मेलन का ऐलान

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की बैठक में 18 जनवरी को राजधानी भोपाल में विशाल महासम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया गया। बैठक में समाज की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें जनसंख्या अनुपात के अनुसार ओबीसी को 52% आरक्षण देने, IAS संतोष वर्मा के साथ न्याय सुनिश्चित करने और उनके खिलाफ सभी कार्यवाहियां तुरंत वापस लेने, बैकलॉग पदों की पूर्ति तथा रिक्त पदों को एक महीने में भरने, ओबीसी के 13% होल्ड पदों को तत्काल जारी करने और निजी क्षेत्र में भी ओबीसी आरक्षण लागू करने जैसे अहम मुद्दे शामिल थे। महासम्मेलन में ओबीसी, एसटी, एससी के साथ सामाजिक संगठनों और युवाओं को शामिल होने की अपील की गई है।







