Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर में शांति और विश्वास

Share

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू ‘पूना मारगेम’ नीति ने बस्तर में नक्सलवाद पर बड़ी सफलता हासिल की है। यह नीति केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि संवाद, संवेदनशीलता और समावेशी विकास के माध्यम से हिंसा का प्रभावी समाधान है। स्थानीय गोंडी बोली से निकला ‘पूना मारगेम’ का अर्थ है—नया रास्ता। यह नीति भटके हुए युवाओं और कैडरों के लिए नया मार्ग खोलती है, जिसमें संवाद और भरोसा, विकास (शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार, संचार) और हिंसा का मानवीय समाधान शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में 210 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया, जिसमें वरिष्ठ कैडर और 153 अत्याधुनिक हथियार शामिल थे। इस पहल ने यह साबित कर दिया कि कठोरता के साथ करुणा और विश्वास का संतुलन बनाए रखना स्थायी शांति और विकास का सबसे प्रभावी रास्ता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button